Penny
Stock: 15600% रिटर्न देने वाला ये
धांसू पेनी स्टॉक, भाव ₹60 से भी कम, कंपनी
के इस ऐलान फोकस में शेयर
Penny
Stocks: शेयर बाजार में शुक्रवार
को तगड़ी खरीदारी देखने को मिली. बाजार के प्रमुख इंडेक्स लगातार तीसरे दिन हरे
निशान में बंद हुए. सेंसेक्स 6
जून को 746.95 अंक यानी 0.91% की बढ़ोतरी के साथ 82,188 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 252.15 अंक यानी 1.02% उछलकर 25,003 के स्तर पर बंद हुआ. बाजार में लौटी रिकवरी के बीच चुनिंदा
शेयर खबरों के दम पर दिखा रहे, जिसमें
पेनी स्टॉक्स भी शामिल हैं. इसमें Mercury Ev-Tech Ltd का शेयर भी उछल गया है, जोकि मल्टीबैगर भी है.
शेयर बाजार में एक्शन जारी रहेगा मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल
सर्विसेज लिमिटेड यानी MOFSL के
रिसर्च हेड सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि भारतीय शेयर बाजार में ऊपर की तरफ मूवमेंट
देखने को मिल सकता है. इसे उम्मीद से ज्यादा रेट कट से बने पॉजिटिव सेंटीमेंट का
सहारा मिलेगा. वहीं, यूएस और
भारत के बीच पहले फेज का ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर भी सहारा मिल सकता है. हालांकि.
ग्लोबल रिस्क बरकरार रहेगा, जिसमें
अमेरिकी टैरिफ में बिना किसी उम्मीद के बदलाव और मौजूदा जियो-पॉलिटिकल टेंशन शामिल
है. इससे बाजार में उतार चढ़ाव बरकरार रह सकता है.
भावनगर में खुला नया शोरूम Mercury Ev-Tech Ltd ने एक्सचेंज गुजरात में नए शोरूम खुलने की जानकारी दी है.
इसके तहत कंपनी ने गुजरात के भावनगर में एक नया शोरूम खोला है. दरअसल, यह कदम मर्करी ईवी-टेक की एक्सपेंशन स्ट्रैटेजी का हिस्सा
है,
जिसके तहत कंपनी अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को ज्यादा से
ज्यादा लोगों तक पहुंचाना चाहती है.
लिथियम-आयन बैटरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट इसके अलावा Mercury
Ev-Tech Ltd ने अप्रैल में एक और बड़ा
ऐलान किया था, जिससे निवेशकों का
रुझान मजबूत हुआ है. मर्करी ईवी-टेक ने अपनी हॉली सब्सिडरी पावरमेट्ज एनर्जी के
जरिए वडोदरा में 3.2 गीगावाट
(GW)
की लिथियम-आयन बैटरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू करने की
घोषणा की थी. कंपनी के मुताबिक इस यूनिट के लिए जरूरी इक्विपमेंट अप्रैल 2025 के अंत तक वडोदरा पहुँच जाएंगे. मई 2025 के मिड से इसका पायलट प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा.
पेनी स्टॉक का प्रदर्शन पिछले 5 सालों में इस पेनी स्टॉक ने अपने निवेशकों को करीब 15,600 फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि, पिछले एक साल में इसमें 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. पिछले 6 महीनों में स्टॉक में 38 फीसदी का भारी नुकसान हुआ है, जबकि एक महीने में 3 फीसदी की गिरावट आई है.

0 टिप्पणियाँ