मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:फ्रांस-जापान ने भारत से मांगी तबाह
पाकिस्तानी मिसाइल; ज्योति ISI एजेंट से बोली- शादी करा दो; इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग
नमस्कार,
कल की बड़ी खबर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली महिला
यूट्यूबर की रही। एक खबर दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो फ्लाइट की रही, जिसकी श्रीनगर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।
सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में...
⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के बीकानेर जाएंगे।
यहां देशनोक रेलवे स्टेशन का इनॉगरेशन करेंगे। करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे। 26,000 करोड़ के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स भी लॉन्च करेंगे।
📰 कल की बड़ी खबरें...
1. टर्बुलेंस के बाद इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग; अगला हिस्सा टूटा, 227 यात्री सवार थे
दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट
ओलावृष्टि के कारण टर्बुलेंस में फंस गई। पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग कराई। प्लेन
में सवार सभी 227 यात्री
और एयर क्रू सुरक्षित हैं। विमान का ‘नोज कोन’ यानी आगे का हिस्सा टूट गया। इस वजह
से विमान ने दोबारा उड़ान नहीं भरी। अभी तक ये नहीं पता चला है कि विमान के आगे का
हिस्सा कैसे टूटा। कई मीडिया रिपोर्ट्स में इसकी वजह बिजली गिरना बताई जा रही है।
क्या होता है टर्बुलेंस: विमान में टर्बुलेंस या हलचल का
मतलब होता है- हवा के उस बहाव में बाधा पहुंचना, जो विमान को उड़ने में मदद करती है। ऐसा होने पर विमान
हिलने लगता है और अनियमित वर्टिकल मोशन में चला जाता है यानी अपने नियमित रास्ते
से हट जाता है। इसी को टर्बुलेंस कहते हैं। कई बार टर्बुलेंस से अचानक ही विमान
ऊंचाई से कुछ फीट नीचे आने लगता है। पढ़ें पूरी खबर...
2. ज्योति की पाकिस्तानी हैंडलर के साथ चैट मिली, ISI
एजेंट से बोली- पाकिस्तान में मेरी शादी करवा दो
पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई हिसार की
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की एक और वॉट्सएप चैट सामने आई है। इसमें पाकिस्तानी
खुफिया एजेंसी ISI का एजेंट
हसन अली उसे दुआ दे रहा है, जवाब में
ज्योति उससे पाकिस्तान में शादी कराने की बात रही है। ज्योति एक साल पहले पठानकोट
गई थी। उस पर आर्मी कैंट और एयरबेस की रेकी करने का संदेह भी है। ज्योति से NIA तीन दिन पूछताछ कर चुकी है। 22 मई को उसका रिमांड खत्म हो रहा है। उसे हिसार के कोर्ट में
पेश किया जाएगा।
ज्योति से पूछताछ और जांच में क्या निकला..
फोरेंसिक जांच में ज्योति के मोबाइल में सेना से जुड़ी चीजें
मिली हैं। साथ ही बैंक अकाउंट में दुबई से ट्रांजैक्शन भी पाया गया।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी दानिश
से चैट की थी। उसमें सायरन बजने के अलावा प्रशासन के लोगों को भेजे गए ब्लैकआउट
मैसेज को भी दानिश से शेयर किया, मगर
इसके बाद वह चैट डिलीट कर दी गई।
ज्योति ने गोल्डन टेंपल और कश्मीर के टूरिस्ट स्पॉट के
वीडियो लोकेशन के साथ एन्क्रिप्टेड ऐप्स (वॉट्सऐप, स्नैप चेट और टेलीग्राम) के जरिए पाकिस्तानी एजेंट्स को
भेजे थे।
पढ़ें पूरी खबर...
3. फ्रांस-जापान ने भारत से मांगा चीनी मिसाइल PL-15 का मलबा, इसे
पाकिस्तान ने दागा था
इंडियन एयरफोर्स के एयर डिफेंस सिस्टम ने ऑपरेशन सिंदूर के
दौरान पाकिस्तान की PL-15E मिसाइल
को तबाह कर दिया था। यह मिसाइल चीन में बनी थी। फ्रांस और जापान इस मिसाइल के मलबे
की जांच करना चाहते हैं, ताकि यह
पता कर सकें कि इसे बनाने के लिए चीन ने किस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। 9 मई को पंजाब के होशियारपुर जिले में PL-15E
मिसाइल के टुकड़े बरामद हुए थे।
मलबे से क्या हासिल हो सकता है: फाइव आइज देश (अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड)
भी PL-15E
मिसाइल के मलबे की जांच करना चाहते हैं। ये सभी देश PL-15E
मिसाइल के रडार, मोटर, गाइडेंस
सिस्टम,
और एक्टिव इलेक्ट्रॉनिकली स्कैन्ड ऐरे (AESA)
रडार टेक्नीक को रिवर्स इंजीनियरिंग के जरिए समझना चाहते
हैं।
4. पाकिस्तान में सिंध के गृहमंत्री का घर जलाया; सिंधु नदी का पानी डायवर्ट करने के खिलाफ प्रदर्शन-हिंसा
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में प्रदर्शनकारियों ने राज्य के
गृह मंत्री जियाउल हसन लंजर का घर जला दिया। साथ ही सुरक्षा में तैनात गार्ड्स को
भी पीटा। पाकिस्तान सरकार की योजना सिंधु नदी पर नहर बनाने की है। इससे नाराज
स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, जिसके बाद लोगों ने सिंध के गृह मंत्री के घर पर हमला कर
दिया।
सिंधु नदी पर नहर बनाने का प्लान क्या है: पाकिस्तान सरकार
की योजना सिंधु नदीं पर नहरें बनाकर चोलिस्तान में हजारों एकड़ बंजर जमीन पर खेती
करने की है। चोलिस्तान पंजाब के दक्षिणी इलाके में स्थित है और यह ग्रेटर थार
रेगिस्तान का हिस्सा है। हालांकि बिलावल भुट्टो की पार्टी PPP इसके खिलाफ है। उसका कहना है कि सिंध को इससे नुकसान होगा
और उसका पानी छीन लिया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर...
5. छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में 27 नक्सली मारे गए, डेढ़ करोड़ का इनामी नक्सली भी ढेर
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में अबूझमाड़ के जंगल में
सुरक्षाबलों ने 27 नक्सली
मार गिराए। इनमें 1.5 करोड़
का इनामी बसवा राजू भी शामिल है। नक्सलियों की फायरिंग में DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) का एक जवान शहीद हो गया।
दंतेवाड़ा,
नारायणपुर और बीजापुर जिले के बॉर्डर पर अभी भी मुठभेड़ चल
रही है।
इस साल 173
नक्सली मारे गए: छत्तीसगढ़ में इस साल हुए 12 एनकाउंटर में 173 नक्सली मारे जा चुके हैं। एक हफ्ते पहले खत्म हुए
कर्रेगुट्टा ऑपरेशन में 31 नक्सली
मारे गए थे। इनमें 16 महिला
और 15 पुरुष नक्सली शामिल हैं। ये एनकाउंटर 24 दिन चला था। पढ़ें पूरी खबर...
6. पाकिस्तान से अफगानिस्तान तक सड़क बनाएगा चीन; भारत की आपत्ति के बावजूद CPEC का विस्तार
चीन, पाकिस्तान
और अफगानिस्तान के विदेश मंत्रियों ने बीजिंग में मीटिंग की। इसमें चीन-पाकिस्तान
इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) का
अफगानिस्तान तक विस्तार करने पर सहमति बनी। भारत इस कॉरिडोर का विरोध करता है
क्योंकि यह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (गिलगित-बाल्टिस्तान) से होकर गुजरता है।
7. ED
बोली- सोनिया-राहुल के खिलाफ केस बनता है, अपराध की आय से ₹142 करोड़ कमाए कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी से
जुड़े नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में
चौथी सुनवाई हुई। ED ने कोर्ट
को बताया कि पहली नजर में सोनिया और राहुल के खिलाफ केस बनता है। दोनों ने अपराध
की आय से 142 करोड़
रुपए कमाए हैं।
अगली सुनवाई जुलाई में: ED की तरफ से दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने कहा कि इस मामले
में 2 से 8
जुलाई तक रोजाना सुनवाई होगी। नेशनल हेराल्ड केस 2012 से चल रहा है, जब भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सोनिया, राहुल और उनकी सहयोगी कंपनियों से जुड़े लोगों के खिलाफ
शिकायत की थी। पढ़ें पूरी खबर...
8. भारत ने पाकिस्तान हाई कमीशन के अफसर को निकाला, 24 घंटे में देश छोड़ने को कहा भारत ने बुधवार शाम को
पाकिस्तान हाई कमीशन के एक और अधिकारी को 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया। ऐसा 8 दिनों में दूसरी बार किया है। इससे पहले 13 मई को एक अफसर को भारत से जाने को कहा था। सूत्रों के
मुताबिक अफसर पर भारत के खिलाफ जासूसी जैसे गंभीर आरोप हैं।
बीते दिन के अहम अपडेट्स...
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) के मंच से भारतीय राजनयिक अनुपमा सिंह ने कहा कि पाकिस्तान
आज भी जिहादी आतंकवाद का केंद्र बना हुआ है। पाकिस्तान आतंकवाद को जन्म देता है और
पालता है। वह खुद को आतंकवाद से पीड़ित के रूप में दिखावा नहीं कर सकता।
BSF के DIG एस.एस.
मंड ने बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में महिला
जवानों ने भी पाकिस्तान के खिलाफ मोर्चा संभाला।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा पुंछ ब्रिगेड
हेडक्वॉर्टर पहुंचे। उन्होंने सेना और BSF के जवानों से मुलाकात की और उन्हें मिठाई खिलाई।


0 टिप्पणियाँ