Ticker

INDIA-PAKISTAN TENSIONS: बारामुला से भुज तक, 26 जगहों पर मंडराए पाकिस्तानी ड्रोन, पंजाब में परिवार के तीन सदस्य झुलसे

 

INDIA-PAKISTAN TENSIONS: बारामुला से भुज तक, 26 जगहों पर मंडराए पाकिस्तानी ड्रोन, पंजाब में परिवार के तीन सदस्य झुलसे

Watch Live INd-Pak War News

India Pakistan War News Updates: Indian Army Attack Lahore And Sialkot / Drone Attack In India By Pakistan भारत और पाकिस्तान के बीच टकराव काफी बढ़ चुका है. दोनों देशों के बीच वार-पलटवार का सिलसिला जारी है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हालातों पर नजर रखे हुए हैं. दिल्‍ली में रक्षामंत्री, गृहमंत्री लगातार हाईलेवल मीटिंग कर रहे हैं.



live Updates

INDIA PAKISTAN WAR Operation Sindoor news updates: भारत और पाकिस्तान के बीच टकराव काफी बढ़ चुका है. दोनों देशों के बीच वार-पलटवार का सिलसिला जारी है. पाकिस्तान गुरुवार के बाद शुक्रवार शाम को भी जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब के कई इलाकों में हमला करने कोशिश कर रहा है. इसके साथ ही LOC में सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है. बदले में भारत भी करारा जवाब दे रहा है. भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने ज्यादातर हमलों को नाकाम कर रहा है. पंजाब के फिरोजफुर में पाकिस्तानी ड्रोन से एक परिवार के लोग घायल हो गए हैं.

 

मौजूदा सुरक्षा स्थिति पर आगे की रणनीति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह, थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की.

 

विदेश मंत्रालय की ओर से आयोजित प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरैशी ने जानकारी दी कि  8 और 9 मई की रात को तंगधार, उरी और उधमपुर जैसे सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान की ओर से 36 स्थानों को निशाना बनाने का प्रयास किया गया. पाकिस्तान ने करीब 300 से 400 ड्रोन्स से हमला किया था. भारतीय वायुसेना ने तत्काल जवाबी कार्रवाई करते हुए एक ड्रोन काउंटर अटैक में पाकिस्तान की सर्विलांस रडार प्रणाली को पूरी तरह से तबाह कर दिया.

क्या है S400, कैसे करता है काम, यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

 

ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) से बौखलाए पाकिस्तान ने इससे पहले 7 और 8 मई की दरमियानी रात को ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल करके अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की. भारत की एयर डिफेंस सिस्टम (Air Defence System) ने इन हमलों को नाकाम कर दिया है.

 

10 May, 2025

05:17 AM

India-Pakistan Conflict LIVE: रजौरी, सांभा, कठुआ में सायरन और ब्लास्ट की आवाज

जम्मू कश्मीर के रजौरी में जोरदार धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है. इसके अलावा जम्मू, सांभा और कठुआ में भी सायरन और ब्लास्ट की आवाज सुनाई दे रही है. 

India-Pakistan Conflict LIVE: पाकिस्तान ने बंद की अपनी एयरस्पेस

तीन एयरबेस में हमलों के बाद पाकिस्तान ने अपनी एयरस्पेस को बंद कर दिया है. पाकिस्तान ने अगले आदेश तक अपना पूरा एयरस्पेस बंद करने के लिए NOTAM जारी किया है.

 

10 May, 2025

04:02 AM

India-Pakistan Conflict LIVE: पाकिस्तान के तीन एयर बेस पर हमला

पाकिस्तान के DGISPR ने दावा किया है कि भारत ने पाकिस्तान के तीन एयरबेस को निशाना बनाया गया है. रावलपिंडी के चकलाला स्थित नूर खान एयरबेस,पंजाब के मुरीद और शोरकोट एयरबेस पर हमला किया गया है.

 

10 May, 2025

03:34 AM

India-Pakistan Conflict LIVE:  अखनूर में ब्लैकआउट, धमाकों की आवाज

जम्मू-कश्मीर के अखनूर में पूरी तरह से ब्लैकआउट हो गया है. धमाकों और साइरन की आवाज सुनाई दे रही है.

 

10 May, 2025

02:13 AM

India-Pakistan Conflict LIVE: जालंधर में देखा गया ड्रोन, इलाके में ब्लैक आउट

डिविजन कमिश्नर जलंधर ने कहा है कि जालंधर में किसी ड्रोन को देखे जाने की सूचना मिली है, इसलिए हमने कुछ समय के लिए ब्लैकआउट कर दिया है. फोर्स जांच कर रहे हैं. कृ्या शांत रहें और ब्लैकआउट के नियमों का पालन करें.

 

10 May, 2025

02:10 AM

India-Pakistan Conflict LIVE: पाकिस्तान में आया भूकंप

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक आज सुबह 01.44 बजे (IST) पाकिस्तान में रिक्टर पैमाने पर 4.0 तीव्रता का भूकंप आया.

 

10 May, 2025

01:36 AM

India-Pakistan Conflict LIVE: कपूरथला के गांव में तेज धमाकों की आवाज

कपूरथला के गांव तलवंडी चौधरियां में तेज धमाकों की आवाज सुनाई दी.

 

 

10 May, 2025

12:41 AM

India-Pakistan Conflict LIVE: 15 मई तक 32 एयरपोर्ट्स होंगे प्रभावित

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और संबंधित विमान अधिकारियों ने पायलटों के लिए कई नोटिस टू एयरमेन (NOTAMs) जारी किया है. इसके तहत भारत के 32 एयरपोर्ट्स पर सभी आम नागरिक उड़ानों का संचालन 9 मई से 14 मई 2025 तक अस्थाई रूप से बंद रहेंगे. ये बंद 15 मई 2025 को भारतीय समयानुसार सुबह 5.29 बजे तक लागू होगा. जो हवाई अड्डे प्रभावित हैं, उनके नाम हैं:

 

1.  आदमपुर

2.  अम्बाला

3.  अमृतसर

4.  अवंतीपुर

5.  बठिंडा

6.  भुज

7.  बीकानेर

8.  चंडीगढ़

9.  हलवारा

10. हिंडन

11. जैसलमेर

12. जम्मू

13. जामनगर

14. जोधपुर

15. कांडला

16. कांगड़ा (गग्गल)

17. केशोद

18. किशनगढ़

19. कुल्लू मनाली (भुंतर)

20. लेह

21. लुधियाना

22. मुंद्रा

23. नलिया

24. पठानकोट

25. पटियाला

26. पोरबंदर

27. राजकोट (हिरासर)

28. सरसावा

29. शिमला

30. श्रीनगर

31. थोइस

32. उत्तरलाई 

 

 

09 May, 2025

11:32 PM

India-Pakistan Conflict LIVE: भारतीय सेना दे रही है कड़ा जवाब

रक्षा सूत्रों के मुताबिक LOC और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा भारतीय शहरों पर ड्रोन हमलों के मद्देनजर, भारतीय सेना जम्मू सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार कड़ी जवाबी कार्रवाई कर रही है.

 

09 May, 2025

11:29 PM

India-Pakistan Conflict LIVE: स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रही है आर्मी 

रक्षा सूत्र के मुताबिक भारतीय सशस्त्र बल उच्च स्तर की सतर्कता बनाए हुए हैं, और  सभी हवाई खतरों को काउंटर-ड्रोन सिस्टम का उपयोग करके ट्रैक और निपटाया जा रहा है. स्थिति पर कड़ी और निरंतर निगरानी रखी जा रही है, और जहां भी आवश्यक हो, त्वरित कार्रवाई की जा रही है.  नागरिकों, विशेष रूप से सीमावर्ती क्षेत्रों में, को घर के अंदर रहने, अनावश्यक आवाजाही को सीमित करने और स्थानीय अधिकारियों द्वारा जारी सुरक्षा निर्देशों का सख्ती से पालन करने की सलाह दी जाती है. जबकि घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है, लेकिन सतर्कता और एहतियात बरतना आवश्यक है.

 

09 May, 2025

11:18 PM

India-Pakistan Conflict LIVE: IMF ने पाकिस्तान को 1 अरब डॉलर की मदद को दी मंजूरी

  IMF के कार्यकारी बोर्ड ने पाकिसतान के साथ अपने सात अरब डॉलर के प्रोग्राम की पहली समीक्षा को मंजूरी दे दी है, जिससे 1 अरब डॉलर की नकद राशि जारी हो गई है.

 

09 May, 2025

11:06 PM

India-Pakistan Conflict LIVE: उत्तर से दक्षिण तक 26 स्थानों पर देखे गए ड्रोन

रक्षा सूत्रों के मुताबिक उत्तर में बारामुल्ला से लेकर दक्षिण में भुज तक,अंतरराष्ट्रीय सीमा और पाकिस्तान के साथ नियंत्रण रेखा पर 26 स्थानों पर ड्रोन देखे गए हैं. इनमें नागरिक और सैन्य ठिकानों के लिए संभावित खतरा पैदा करने वाले संदिग्ध सशस्त्र ड्रोन शामिल हैं. इन स्थानों में बारामुल्ला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, लालगढ़ जट्टा, जैसलमेर, बाड़मेर, भुज, कुआर्बेट और लाखी नाला शामिल हैं.

 

09 May, 2025

11:04 PM

India-Pakistan Conflict LIVE: व्हाइट हाउस ने तनाव कम करने की दी सलाह

भारत-पाकिस्तान संघर्ष में मध्यस्थता के अमेरिकी प्रयासों पर, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा, "यह कुछ ऐसा है जिसमें विदेश मंत्री और अब हमारे NSA मार्को रुबियो भी शामिल हैं. राष्ट्रपति ने व्यक्त किया है कि वह चाहते हैं कि यह तनाव जल्द से जल्द कम हो जाए. वह समझते हैं कि राष्ट्रपति ट्रम्प के ओवल ऑफिस में आने से बहुत पहले से ये दोनों देश दशकों से एक-दूसरे के साथ मतभेद में रहे हैं. हालांकि, उनके दोनों देशों के नेताओं के साथ अच्छे संबंध हैं। विदेश मंत्री मार्को रुबियो दोनों देशों के नेताओं के साथ लगातार संपर्क में हैं, इस संघर्ष को समाप्त करने की कोशिश कर रहे हैं."

 

09 May, 2025

10:40 PM

India-Pakistan Conflict LIVE: विदेश मंत्री डॉ.एस.जयशंकर ने नॉर्वे के विदेश मंत्री से की बात

विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने नॉर्वे के विदेश मंत्री से बात की आतंकवाद के खिलाफ भारत की ओर से की जा रही कार्रवाई को लेकर बातचीत हुई है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ