Ticker

Heat waves: मौसम विभाग ने किया अर्लट, दस दिन चलेगी लू

Heat waves: मौसम विभाग ने किया अर्लट, दस दिन चलेगी लू

Heat waves: मौसम विभाग ने लू को देखते हुए सावधानी बरतने की सलाह भी दी है l


Heat waves: हरियाणा में बार बार मौमस बदल रहा है। बारिश की आस टूटती नजर आ रही हैं एक बार फिर मौस विभाग ने लू को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि हरियाणा लगातार तीन दिन लू चलेंगी l मौसम विज्ञान विभाग ने इसी को लकर 20 से 23 मई तक के लिए मौसम का पूवार्नुमान जारी किया है l 

20 को रहेगा इन जिलो मे हीट वेव: 20 मई को सिरसा, हिसार, भिवानी, रोहतक, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात व पलवल में हीट वेव का यलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही रातें भी गर्म होंगी l 


हीट वेव का यलो अलर्ट: मौसम विभाग ने 21 मई को सिरसा, झज्जर, रोहतक, सोनीपत, गुरुग्राम हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, , फरीदाबाद, मेवात व पलवल में हीट वेव का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं रातें भी गर्म रहेंगी l

 साथ ही 22 मई को मौसम सामान्य रहेगा l

सावधानी बरतने की सलाह: गर्मी के चलते बार बार मौमस बदल रहा है l

इसी के चलत मौसम विभाग ने बताया कि 23 मई को प्रदेश के तीन जिलों अंबाला, पंचकूला व यमुनानगर में मौसम बदलेगा। जिसके तहत बादल छाए रहने, गरज व चमक के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है l

 मौसम विभाग ने लू को देखते हुए सावधानी बरतने की सलाह भी दी है l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ