Haryana:
हरियाणा की ज्योति मल्होत्रा की फिर बढी मुश्किलें, 4 दिन के रिमांड पर ज्योति, हो सकते हैं बड़े खुलासे
Haryana: पाकिस्तान
के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार ट्रेवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को हिसार
पुलिस ने बृहस्पतिवार को जूडिशियल मजिस्ट्रेट सुनील कुमार की अदालत में पेश किया।
कोर्ट ने उसका रिमांड चार दिन और बढ़ा दिया है। अब पुलिस रिमांड के दौरान पुलिस उन
सीमावर्ती क्षेत्रों की निशानदेही करवाएगी जहां की वीडियो ज्योति ने बनाई थी।
हालांकि हिसार पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन का कहना है
कि अब तक की हुई पूछताछ के दौरान ऐसा कोई तथ्य नहीं मिला है जिससे यह साबित हो कि
आरोपी के पास सैन्य, रक्षा या
रणनीतिक जानकारी तक पहुंच थी और उसकी किसी आतंकवादी घटना में संलिप्तता या किसी
आतंकवादी संगठन से संपर्क हो।
उन्होंने कहा कि आरोपी को जानकारी थी कि कुछ व्यक्ति
पाकिस्तानी इंटेलीजेंस ऑपरेटिव है और वह उनके संपर्क में थी। उन्होंने कहा कि
आरोपी ज्योति मल्होत्रा हिसार पुलिस की ही हिरासत में है और केंद्रीय जांच
एजेंसियों ने भी उससे पूछताछ की है। आरोपी के 4 बैंक एकाउंट हैं जिनका गहनता विश्लेषण जारी है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी द्वारा धर्म परिवर्तन करने, पाकिस्तानी इंटेलीजेंस ऑपरेटर्स के साथ शादी करने जैसे भी
कोई तथ्य जांच में सामने नहीं आया है। साथ ही डायरी के जो पन्ने सार्वजनिकन रूप से
दिखाए जा रहे हैं, वह पुलिस
के कब्जे में नहीं है।

0 टिप्पणियाँ