फर्जीवाड़ा: फैमिली आईडी में बदलते थे व्यवसाय, पता और बैंक अकाउंट जैसी जानकारियां, 2 सीएससी संचालकों सहित 7 पर केस दर्ज
Address And Bank Account Used To Change In Family ID, Case Filed Against 7 Including 2 CSC Operators
परिवार पहचान पत्र से छेड़छाड़ कर बदलाव करने वाले सीएससी सेंटर संचालकों के रैकेट का पर्दाफाश हुआ है | आईडी में फेरबदल के बदले में 2 हजार से 3 हजार रुपए लेते थे | मामला संज्ञान में आया तो अतिरिक्त उपायुक्त नीरज कुमार ने पूरे मामले की जांच की थी | इस प्रकरण में एडीसी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने दो सीएचसी संचालकों सहित 7 के खिलाफ आईटी एक्ट सहित 10 अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज किया है | इनमें कुंदनपुरा वासी सीएससी संचालक अमित कुमार, सीएससी संचालक प्रभुवाला सुनील कुमार, उकलाना वासी प्रदीप श्योराण, बरबाला वासी अमित, नारनौंद वासी सुनील, फतेहाबाद के समैण वासी जगदीश, तिब्बी वासी सुरेंद्र शामिल हैं | मामले में तीन आरोपियों की पुलिस ने काबू किया है | जबकि अन्य को काबू करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं | आरोप साबित होने पर हो सकती है 10 साल की कैद और भरना पड़ सकता है 50 लाख का जुर्माना एडीसी नीरज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि परिवार पहचान पत्र में हरियाणा सरकार ने कुछ गतिविधियां प्रतिबंधित की हैं और उनका निपटान मुख्यालय द्वारा ही किया जाता है | जिसमें कि बैंक अकाउंट अपडेशन, व्यवसाय बदलना, रिहायश बदलना, फैमिली आईडी में परिवार को विभाजित करना आदि है | परंतु पिछले कुछ समय से उकलाना कुंदनपुरा में एक सीएससी ऑपरेटर अमित कुमार विभाग द्वारा प्रतिबंधित मॉडयूल में छेड़छाड़ कर रहा था | इन गतिविधियों में कई अन्य सीएससी संचालक भी शामिल है | उसके बाद प्रकरण की जाच शुरू की गई | तो पूरा मामला सामने आ गया | जांच में सीएससी संचालक अमित कुमार से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि पीपीपी में व्यवसाय बदलने का कार्य प्रभुवाला का सीएससी संचालक सुनील कुमार, प्रदीप सहारण, अमित बरवाला और सोनू नारनौंद द्वारा किया जाता है | अमित बरवाला से लेबर कॉपी का कार्य, सोनू नारनौंद से आईडी विभाजित करने का कार्य और प्रदीप श्योराण से कंस्ट्रक्शन वर्क का कार्य करवाता है | फैमिली आईडी में अलग करने व बदलने का कार्य जगदीश समैण से भी करवाता है | क्रिड के अधिकारी की जांच में सुरेंद्र और सुनील के नाम सामने आए अमित द्वारा किए गए परिवार पहचान पत्रों में छेड़छाड़ पर क्रिड के अधिकारी अरुण ने जांच की तो पता चला कि कुछ पीपीपी में सुरेंद्र निवासी फतेहबाद व सुनील कुमार निवासी प्रभुवाला द्वारा छेड़छाड़ की जा रही है | इसलिए इसकी गंभीर जांच की जरूरत है ताकि पूरी गैंग का खुलासा हो सके | परिवार पहचान पत्र से छेड़छाड़ के एवज में अलग अलग धाराओं के तहत आरोपियों को 10 साल तक की सजा हो सकती है | साथ ही 50 लाख तक का जुर्माना हो सकता है | 2-3 हजार लेते थे और बदल देते थे जानकारियां फैमिली आईडी फेरबदल का मामला सामने आने के बाद कुछ फैमिली आईडी की जांच की गई | जैसे कि सीएससी संचालक अमित कुमार ने सुरती देवी का व्यवसाय कंस्ट्रक्शन वर्क किया | इसी फैमिली आईडी को विभाजित किया गया | जब अशोक कुमार से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि अमित कुमार ने कंस्ट्रक्शन वर्क के लिए तीन हजार तथा फैमिली आईडी को विभाजित करने के लिए दो हजार रुपए लिए थे | सीएससी संचालक अमित खुद बरवाला को लेबर कॉपी अप्रूव करवाने के बदले में 1500 रुपए देता था | जबकि लोगों से फैमिली आईडी अलग करवाने के लिए 1800 रुपए लेता था और वह 1500 रुपए आगे देता था | फैमिली आईडी में मेंबर से डिलीट करने के लिए वह लोगों से 700 रुपए लेता था और आगे 500 रुपए देता था |अधूरा नहीं ! पढ़िए पूरा ! पढ़ें पूरी खबर
Trending Topics
Maharashtra Election Voting LIVE Jharkhand Election 2024 LIVE Update PM Modi Guyana Visit UP Kerala By Election 2024 Update Tirupati Balaji Hindu Employee SpaceX Starship Launch Lawrence Bishnoi Gang Salary AR Rahman Divorce Morning News Brief Delhi Air Pollution Situation IND Vs AUS Test Records UP By Election 2024 LIVE Supriya Sule Nana Patole Bitcoin PM Modi G20 Summit Punjab Election 2024 LIVE Winter Heart Risk Beta Male Personality Traits Manipur Violence Maharashtra Election 2024 MAP LIC Language Controversy IMD Weather Update Mathura Banke Bihari Heart Attack Rajasthan Hyderabad Honour Killing Kalpana Soren Disha Patani Father Fraud Dehradun BMW Car Crash Jaipur Dehradun IndiGo Flight Salman Khan Akshay Kumar
Local News
ये रामपुर नहीं, कानपुर है...वोट डालकर 10 हाथियों की मौत के बाद दूसरे राज्यों.. मूर्ति तोड़ने, गंदगी पोतने के 3 मामले जमाई ने सास को मारा चाकू, गंभीर घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म किसान ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्य मेरठ में थाने में बना लिया प्राइवेट.. 7 बच्चों को बचाया, अपनी बेटियां जिंदा.. दिव्यांग बच्ची की जिंदा जलकर मौत संभल की शाही मस्जिद पर हिंदुओं का दावा एटीएम काटकर निकाले रुपए, VIDEO अयोध्या में 2 युवतियों की लाश मिली बहन से छेड़छाड़ करने पर युवक की हत्या पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार खाई में गिरी जीप,18 मजदूर घायल,1मौत मां ने मासूम बेटी का हाथ खौलते पानी में ट्रक ने 3 छात्राओं को कुचला, एक की मौत वन विभाग को वापस मिलेगी लूटी गई 17 बंदूक फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' टैक्स फ्री ज्वैलर्स की दुकान में चोरी: VIDEO करनाल में विवाहिता ने जहर खाकर दी जान बांग्लादेशी के भारत में घुसने पर सरकार.. एंबुलेंस को मारी टक्कर, 4 की मौत धर्म संसद में राजस्थान का प्रतिनिधित्व तालाब में मिला 5 बच्चों के पिता का शव जयपुर में पड़ोसियों ने की युवक से मारपीट खड़ी कार के अंदर घुसा ब्लैक कोबरा हिमाचल में कार खाई में गिरी, 3 की मौत
Today Weather Update
सरगुजा संभाग में रिकार्ड ठंड, न्यूनतम तापमान 8.6डिग्री पर पहुंचा भोपाल में 10 साल का सातवां सबसे कम तापमान हरियाणा के 13 जिलों में 12वीं तक स्कूल बंद लखनऊ में सीजन की अब तक की सबसे ठंडी रात यूपी में घना कोहरा, हाईवे पर 7 गाड़ियां टकराई प्रदूषण के कारण राजस्थान के स्कूलों में छुट्टी नोएडा में सोसाइटी के लोग खुद कर रहे बारिश सवाई माधोपुर में बढ़ने लगा सर्दी का एहसास पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से जैसलमेर में आई सर्दी हिमाचल में अगले 25 दिन सूखा रहेगा रेवाड़ी में न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री की गिरावट एमपी में उत्तरी हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन सरगुजा संभाग में तीन दिन शीतलहर जैसे हालात इंदौर में ठंड ने दी दस्तक पंजाब के 15 जिलों में कोहरे का अलर्ट सीकर में सुबह छाया कोहरा सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर समेत 15 जिलों में कोहरे का अलर्ट छिंदवाड़ा में खाई में गिरी जीप,18 मजदूर घायल,1मौत हरियाणा के 11 जिलों में 12वीं तक स्कूल बंद ग्वालियर में घना कोहरा, 500 मीटर रही विजिबिलिटी
Our Group Site Links
टॉप न्यूज़ राज्य-शहर विधानसभा चुनाव खास क्रिकेट DB ओरिजिनल जॉब - एजुकेशन स्पोर्ट्स बॉलीवुड लाइफस्टाइल जीवन मंत्र वुमन देश विदेश बिजनेस राशिफल टेक - ऑटो फेक न्यूज एक्सपोज़ ओपिनियन मधुरिमा मैगजीन लाइफ - साइंस यूटिलिटी
Hindi News Local Haryana Hisar Information Like Business,
0 Comments