आर्मी बोली- भारत-पाकिस्तान DGMO में बनी सहमति की एक्सपायरी नहीं:रिपोर्ट्स में दावा था-
दोनों देशों में हुआ समझौता खत्म; ऑपरेशन सिंदूर का नया Video
पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय सेना ने
रविवार को एक नया वीडियो जारी किया। जिसमें बताया गया कि 10 मई को पाकिस्तान की जिन चौकियों से सीजफायर का उल्लंघन हुआ
था, उन्हें जवाबी कार्रवाई में मिट्टी
में मिला दिया गया।
भारतीय सेना ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल
ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO)
के बीच जो सहमति बनी थी, उसकी कोई एक्सपायरी डेट (खत्म होने की तारीख) नहीं है।
दोनों देशों के DGMOs के बीच 12 मई को बातचीत हुई थी। इसमें दोनों की तरफ से मिलिट्री
एक्शन पर रोक लगाना तय हुआ था।
आर्मी ने ये बयान इसलिए जारी किया, क्योंकि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि दोनों देशों
बीच बनी सहमति 18 मई की शाम को खत्म हो गई।
इधर,
DGMO लेफ्टिनेंट
जनरल राजीव घई ने राहुल गांधी के विदेश मंत्री पर लगाए आरोपों पर कहा कि ऑपरेशन
शुरू होने के बाद हमने पाकिस्तान को चेतावनी दी थी कि हम आतंक के अड्डों पर हमला
करेंगे। पाकिस्तान ने बातचीत से इनकार कर दिया और जवाबी कार्रवाई की धमकी दी थी।
विदेश मंत्रालय ने भी राहुल गांधी के आरोपों पर सफाई दी।
कहा- विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है। उन्होंने
ऑपरेशन शुरू होने के बाद की बात की थी,
न कि पहले की।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को 'ऑपरेशन सिंदूर'
पर कहा था, 'हमारे हमले की शुरुआत में पाकिस्तान को जानकारी देना अपराध
है। विदेश मंत्री ने सार्वजनिक रूप से माना है कि भारत सरकार ने ऐसा किया। इसके
परिणामस्वरूप हमारी वायुसेना ने कितने विमान खो दिए।'
भारत-पाकिस्तान के बीच विवाद पर हर अपडेट पढ़ने के लिए नीचे
ब्लॉग से गुजर जाइए...
अपडेट्स
09:03 PM
18 मई 2025
रक्षा मंत्रालय ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने रणनीतिक
दूरदर्शिता की ताकत दिखाई
रक्षा मंत्रालय ने कहा- भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान
रणनीतिक दूरदर्शिता की ताकत दिखाई। ऑपरेशन ने दिखाया कि तीनों सेनाओं ने बेहद
व्यावसायिक रवैया दिखाते हुए आतंकी ठिकानों पर सटीक हमला किया। भारत ने पाकिस्तान
के आतंकी ठिकानों पर 6 मई को रात 1.05 बजे हमला किया था।
रक्षा मंत्रालय ने ये भी कहा कि भारत के हमले के बाद
पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को भारतीय मिलिट्री बेसों को निशाना बनाने की कोशिश की।
भारत का इसका मजबूती से जवाब दिया और पाकिस्तान के कई एयरबेस, मिलिट्री इंस्टॉलेशंस, डिफेंस सिस्टम,
कमांड और कंट्रोल सेंटर तबाह कर
दिए।
आर्मी ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास 42 जिंदा शेल नष्ट किए। ये सभी सीमा
पार से हुई फायरिंग के दौरान भारतीय सीमा में गिरे थे।
रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि ये शेल्स बॉर्डर से सटे इलाकों
झुल्लास, सलोत्री, धाराती और सालानी इलाकों से मिले थे।
07:54 PM
18 मई 2025
आर्मी बोली- भारत-पाकिस्तान के DGMO में बनी सहमति की एक्सपायरी डेट नहीं
भारतीय सेना ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल
ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO)
के बीच जो सहमति बनी थी, उसकी कोई एक्सपायरी डेट (खत्म होने की तारीख) नहीं है।
दोनों देशों के DGMOs के बीच 12 मई को बातचीत हुई थी। इसमें दोनों की तरफ से मिलिट्री
एक्शन पर रोक लगाना तय हुआ था।
आर्मी ने ये बयान इसलिए जारी किया, क्योंकि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि दोनों देशों
बीच बनी सहमति 18 मई की शाम को खत्म हो गई।
05:12 PM
18 मई 2025
असम CM बोले- कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ISI के इन्विटेशन पर पाकिस्तान गए थे
असम के CM हिमंत बिस्व सरमा ने कहा- कांग्रेस
सांसद गौरव गोगोई पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के इन्विटेशन पर पाकिस्तान गए थे, हमारे पास दस्तावेजी सबूत हैं। वे पाकिस्तान के साथ मिलकर
काम कर रहे हैं। हम 10 सितंबर तक हर सबूत पेश करेंगे।

0 टिप्पणियाँ